कोचाधामन. बगलवाड़ी स्थित किसान प्रकोष्ठ के जदयू जिला अध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी के आवासीय कार्यालय में जदयू की एक बैठक आहुत हुई. जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल की अध्यक्षता में आहूत बैठक में बीएलए टू के मनोनयन और चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर चर्चा की गई. प्रदेश से प्रतिनियुक्त प्रभारी शैलेंद्र मंडल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हर बूथ पर पार्टी का एक बीएलए होना है. इसके लिए सभी बूथों के लिए बीएलए टू का चयन समय रहते ही पूरा किया जाना है. इसके लिए प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता अभी से लग जाएं. उन्होंने कहा कि चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में भी प्रशासन और मतदाताओं का सहयोग करना है. लोगों के मन में जो भ्रम है, उसे भी दूर करना है. योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटे. इस पर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ध्यान देना है. बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष फैसल अहमद, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल, जिला संगठन प्रभारी पवन मिश्रा, जिला कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद युवा जिला अध्यक्ष मसूद आलम, मंजूर आलम, मजलूम हुसैन, पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार, श्याम कुमार शाह, कुमार यादव साबिर आलम, अमूल्य कुमार ठाकुर, धर्मेंद्र पासवान, संतोष कुमार साहनी, मंजूर आलम, निजामुद्दीन, राजेश कुमार, अतुल कुमार विजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है