24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिलन समारोह में नप अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ थामा जदयू का दामन

शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में जदयू का मिलन समारोह आयोजित की गयी.

किशनगंज. शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में जदयू का मिलन समारोह आयोजित की गयी. मिलन समारोह में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान, पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू का दामन थाम लिया. कार्यक्रम में नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने मंचासीन नेताओं का स्वागत किया.

इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब की इस धरती को नमन करता हूं. उन्होंने कहा नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के पार्टी ज्वाइन करने पर बधाई देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है. इनके आने से पार्टी और मजबूत होगी. कुशवाहा ने जदयू के एक पूर्व नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके जाने से पार्टी में छिपी गंदगी साफ हो गई है. उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए इतिहास लिखेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पांच सौ से अधिक योजनाएं चल रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले पचास लाख नौकरी और रोजगार सृजन कर रहे है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कार्य हुए. बिहार देश का पहला राज्य है जहां सर्वाधिक महिला पुलिस को आरक्षण मिला. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की उपलब्धियों से अवगत करवाया.

नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में किया विकास : मंत्री

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री जमा खान ने कहा कि जिस नेता के नेतृत्व में हम काम करते हैं, उनके जज्बे को पूरी दुनिया सलाम करती है. हमारे नेता नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं. उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों से कहा कि हम आपके विकास के लिए प्रयासरत रहते है. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले कब्रिस्तान की हालत क्या थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पहली बार कब्रिस्तान की घेराबंदी हुई. उन्होंने कहा कि मदरसा के शिक्षकों का वेतन 500 से 70 हजार हुआ. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के लिए 53 हॉस्टल बने, हर जिले में आवासीय विद्यालय बनाने की पहल हमारे नेता के द्वारा की गयी. उन्होंने कहा कि सीमांचल में हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़ और किसी ने विकास का कार्य किया है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.

वहीं नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के सिपाही के रूप में बहाल हुए है और पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए अपने शरीर के खून का एक-एक कतरा बहाने के लिए तैयार है.

मिलन समारोह में यह थे उपस्थित

इस अवसर पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम, वरीय जदयू नेता प्रहलाद सरकार, प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, डॉ आमिर मिन्हाज, कमाल अंजुम, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, भाजपा नेता हरीराम अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel