26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदी लॉन्ड्री सेवा में गुणवत्ता का रखें ख्याल: डीएम

जीविका दीदी की लॉन्ड्री सेवा की शुरुआत रुस्तम अली राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी, किशनगंज में बुधवार को हुई

किशनगंज जीविका दीदी की लॉन्ड्री सेवा की शुरुआत रुस्तम अली राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी, किशनगंज में बुधवार को हुई. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने लॉन्ड्री सेवा की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने जीविका दीदियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही बच्चों को अच्छी सेवा देने का निर्देश भी दिया. उन्होंने जीविका दीदी की रसोई, साफ-सफाई, लॉन्ड्री सेवा से जुड़ी जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने जीविका दीदियों को जो जिम्मेदारी दी है, उसे उन्हें पूरे लगन के साथ गुणवत्ता में सुधार करते हुये करना है. जिला पदाधिकारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें अपने अध्ययन, रचनात्मक कार्यों पर ध्यान देने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि सरकार उनके लिए आवासीय विद्यालय, भोजन, लॉन्ड्री सर्विस इसलिए चला रही है, ताकि आप अपना समय अधिक से अधिक पढ़ाई और बौद्धिक कार्यों में लगा सकें. अपना स्वर्णिम भविष्य बना सके. इस मौके पर जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि जीविका दीदियों छात्र – छात्रों को लॉन्ड्री सेवा दे रही है. बालक-बालिका आवासीय परिसर में इस लॉन्ड्री सेवा के तहत कमर्शियल वाशिंग मशीन, कपड़ा ड्राई मशीन, कपड़ा प्रेस (इस्त्री) करने के लिए आधुनिक मशीन लगाई गई है. जहां जीविका दीदियां इस कार्य को करेंगी. जीविका दीदियों को इस कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया है. इस मौके पर रुस्तम अली राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के प्राचार्य नौशाद आलम, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मासूमा खातून, कोचाधामन प्रखंड के जीविका बीपीएम धर्मेंद्र शास्त्री, जीविका कर्मी अमित, सुमित, मनोज, आशा संकुल संघ की लीडर एवं अन्य जीविका दीदियां, कैडर उपस्थित थे. रुस्तम अली अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में पढ़े रहे छात्र-छात्राओं को यह लॉन्ड्री सेवा दी जा रही है. इस लॉन्ड्री सेवा में छात्रों की पोशाक, उनके बिस्तर का चादर इत्यादि धुलाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel