25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्वेलरी शॉप से आभूषण व नकदी रखे बैग चोरी

ज्वेलरी शॉप से आभूषण व नकदी रखे बैग चोरी

पौआखाली. पौआखाली नगर के कॉलोनी रोड स्थित गूंजा ज्वेलरी शॉप में एकबार फिर चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है. शनिवार को घटित वारदात में जवेलरी शॉप के मालिक राजू कुमार के मुताबिक चोर उस वक्त उनके शॉप के बाहर रखे बैग को लेकर चंपत हो गया, जब वह शॉप का शटर खोलकर बैग को रखकर बगल में पानी लेने गये थे. हालांकि यह वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है. बैग में तीन लाख मूल्य के सोने चांदी के आभूषण सहित दो लाख रुपए नकद रखा हुआ था. थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा तुरंत ज्वेलरी शॉप पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए. प्रतिष्ठान के अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज आदि खंगालने के दौरान उन्हें एक युवक की तस्वीर प्राप्त हुई है, जो आभूषण और रुपये से भरा बैग को लेकर जाते नजर आ रहा है. थानाध्यक्ष के मुताबिक मामले को लेकर ज्वेलरी शॉप के मालिक राजू कुमार ने आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहनता से खोजबीन की जा रही है. मामले के उद्भेदन को लेकर टावर लोकेशन, डाटा डंप की मदद ली जा रही है. जल्द इस आपराधिक वारदात की घटना का पटाक्षेप हो जाएगा. गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी गूंजा ज्वैलरी शॉप के ईंट की दीवार को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. किंतु पुलिस ने उक्त घटना का जल्द ही पटाक्षेप कर लिया था. इधर पीड़ित शॉप मालिक राजू कुमार के माता पिता का घटना के बाद से ही रो रोकर बुरा हाल है. एक साल भी नही हुआ जब एक ही शॉप में दूसरी बार अपराध को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद से आसपास के दुकानदार भी भयभीत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel