किशनगंज. पटना उच्च न्यायालय व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुशांत कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय न्यायालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारीगण व व्यवहार न्यायालय किशनगंज, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मियों ने योगाभ्यास किया. योगाभ्यास योग गुरु रविराज द्वारा करवाया गया, जिसमें उन्होंने न्यायिक पदाधिकारीगण व कर्मियों को विभिन्न आसन्न कराएं. योग से होने वाले लाभ के बारे में जागरू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है