कोचाधामन. जिले के चार प्रखंडों में डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम आवासीय विज्ञान विद्यालय खुलने का रास्ता साफ हो गया है. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत 122 करोड़ की लागत से इन विद्यालयों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि इस दिशा में सभी चारों प्रखंड कोचाधामन, बहादुरगंज, ठाकुरगंज और पोठिया में जगह चिन्हित कर चेकलिस्ट बनाकर प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है. विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि इन विद्यालयों के खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में किशनगंज जैसे पिछड़े जिले में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. इन विद्यालयों में आधुनिक सुविधाएं जैसे स्मार्ट क्लास रूम, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों के खुलने का उद्देश्य पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सपनों को साकार कर शिक्षा के माध्यम से समाज में एक बदलाव लाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है