28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशनगंज जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए जारी किया गाइडलाइन, जानें किस दिन खुलेंगी कौन सी दुकानें

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए किशनगंज जिला प्रशासन ने नए गाइडलाइन जारी कर दिया हैं. गृह विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने दुकानों व प्रतिस्ठानो को खोलने के संदर्भ में दिनवार दुकानें खोलने के आदेश जारी किया है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए किशनगंज जिला प्रशासन ने नए गाइडलाइन जारी कर दिया हैं. गृह विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने दुकानों व प्रतिस्ठानो को खोलने के संदर्भ में दिनवार दुकानें खोलने के आदेश जारी किया है.

प्रतिदिन खुलने वाली दुकानें :

जिन दुकानों को प्रतिदिन खोले जाने के सूची में रखा गया है उनमें दूध, किराना, मेडिकल, निजी क्लीनिक, अस्पताल, फल सब्जी, पशुचारा, ई कॉमर्स सेवा, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप, गैरेज, सर्विस सेंटर, टायर दुकान, मोटर पार्ट्स, होम डिलीवरी रेस्टोरेंट, अनाज मंडी, मीट मछली, हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, एवं भवन निर्माण सामग्री की दुकानें शामिल हैं.

सोम, बुध और शुक्रवार को खुलने वाली दुकानें :

इलेक्ट्रॉनिक गुट्स, पंखा, कूलर, एयरकंडीशनर, सेलून, ब्यूटीपार्लर, फर्नीचर एवं सोना चांदी की दुकान सोम, बुध और शुक्रवार को खुल सकेगी.

Also Read: Bihar Corona News: पीएम मोदी ने लॉकडाउन को बताया अंतिम विकल्प, जानिये बिहार में नाइट कर्फ्यू के बदले क्या चाहती है भाजपा
मंगल, गुरु और शनिवार को खुलने वाली दुकानें :

रेडीमेड सहित सभी कपड़ा दुकान, जूता चप्पल, ड्राईक्लीनर्स, बर्तन, खेल सामग्री, कृषि यंत्र सहित अन्य सभी दुकानें जो सूची में शामिल नही हैं वो मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को खुल सकेंगे.

उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई :

जिला पदाधिकारी ने आदेश जारी कर निर्देशों का अक्षरशः पालन कराने के निर्देश दिए हैं. निर्देश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन की अधिनियम 2005 की धारा 51 से 61 ,भादवी की धारा 188 एवं एपीडिमिक डिजिजेज एक्ट 1897 में निहित सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जायेगी. किशनगंज जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए जारी किया गाइडलाइन तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel