किशनगंज. किशनगंज के युवक दिवाकर भारद्वाज 35 वर्ष की पूर्णिया जिले के बायसी के पास सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बताया जाता है की युवक दिवाकर दुध के पिकअप वाहन पर सवार था. दुध लोड पिकअप वाहन की बायसी के पास ट्रक से टक्कर हो गयी. दिवाकर पैकेट दूध की सप्लाई करता था. प्रत्येक दिन पूर्णिया से पिकअप वाहन में दूध के साथ आता था. बायसी के पास एनएच पर उक्त दूध लोड वाहन की ट्रक से टक्कर हो गई जिससे वाहन पर सवार दिवाकर को गंभीर चोट लगी. सूचना पर बायसी थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दिवाकर को इलाज के लिए बायसी अस्पताल पहुंचाया गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया. मृतक युवक धर्मगंज का रहने वाला था. पूर्व में वह अपने पैतृक घर सोनार पट्टी में रहता था. घटना के बाद परिवार के लोगों के बीच मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक दिवाकर दो भाई व एक बहन से था. धर्मशाला रोड,बकाली बस्ती मोड़ के समीप पिता की पान की दुकान है. घटना की सूचना के बाद ही मृतक के धर्मगंज स्थित आवास पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. सभी परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे थे. इस दर्द विदारक घटना से हर कोई गमगीन था. मृतक दिवाकर के दोस्तों की आंखें भी नम थी. दोस्तो ने बताया कि दिवाकर पूरे घर का ख्याल रखता था. अपने पिता व मां के अलावा घर के सभी सदस्यों की जरूरत का ख्याल रखता था. वहीं पोस्टमार्टम के बाद दिवाकर का शव धर्मगंज स्थित आवास में पहुंचते ही परिवार के लोग गमगीन हो गए. इस समय लोग यही कह रहे थे की दिवाकर के पिता मां और पत्नी का तो संसार ही लुट गया. शव के अंतिम दर्शन के बाद अंतिम संस्कार के लिए मोजाबारी घाट ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है