पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बुधरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच में आदर्श मध्य विद्यालय एवं बीआरसी कार्यालय जाने वाली कच्ची सड़क की हालत बदत्तर है. बारिश में दिनों में यह सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गया है. जिससें विद्यालय जाने में छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो वही दूसरी ओर बीआरसी कार्यालय जाने में भी शिक्षकों को परेशानी झेलनी पर रही है. बता दें कि लगभग पांच दशक पूर्व आदर्श मध्य विद्यालय की स्थापना हुई थी. लंबी अवधि बीतने के बावजूद आज तक यह सड़क अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है. बुधरा ग्राम पंचायत में ही प्रखंड कार्यालय अवस्थित है. लेकिन न तो पंचायत के मुखिया और न ही अधिकारी सड़क निर्माण पर ध्यान दे रहे हैं. छात्रों के लिए यही एक मात्र सड़क है, जिससे बच्चें प्रतिदिन आवागमन करते है. वर्तमान बारिश के समय में उक्त सड़क पर पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. सड़क पर कीचड़ व जलजमाव के कारण हमेशा फिसल कर स्कूली बच्चे गिरकर चोटिज हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है. जनहित के लिए आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया तक जाने वाली कच्ची सड़क को पक्की कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है