28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीब नवाज एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगा

गरीब नवाज एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगा

ठाकुरगंज. किशनगंज से खुलने वाली एकमात्र ट्रेन अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस (15716) का रविवार से एलएचबी कोच के साथ परिचालन प्रारंभ हुआ. हालांकि नई संरचना के अनुसार अब इस ट्रेन में 4 स्लीपर कोच कम कर दिये गये है लेकिन वातानुकूलित डिब्बों की संख्या बढ़ गई है. बताते चले एलएचबी कोच आधुनिक और आरामदायक होते हैं. वे पारंपरिक आईसीएफ कोच की तुलना में अधिक सुरक्षित, अधिक आरामदायक और कम रखरखाव वाले होते हैं.

17 साल पहले शुरू हुई थी यह ट्रेन

बताते चले तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव और सांसद तस्लीमुद्दीन ने 4 जून 2008 को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया था. किशनगंज से अजमेर तक की 1819 किमी की यात्रा 39 घंटे 25 मिनट में पूरी करती है . यह ट्रेन बिहार, बंगाल, उतर प्रदेश , दिल्ली, हरियाणा होते हुए राजस्थान की सीमा को छुती है. इस ट्रेन से क्षेत्र के मजदूर व आम लोग लखनऊ, दिल्ली समेत तीर्थ यात्रा के लिए अजमेर जाते थे .

हफ्ते मे तीन दिन चलती है यह ट्रेन

बताते चले ट्रेन संख्या 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस सप्ताह में प्रति मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को किशनगंज से अजमेर के लिए चलती है. यह किशनगंज से 05:50 बजे रवाना होकर यात्रा के दूसरे दिन अजमेर 21:30 बजे पहुंचती है. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस भी प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को अजमेर से किशनगंज के लिए चलती है, जो अजमेर से 12:05 बजे रवाना होकर यात्रा के तीसरे दिन किशनगंज 03:00 बजे पहुंचती है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel