28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताजिया के लिए लाइसेंस जरूरी, अफवाह फैलाने पर कार्रवाई

अफवाह फैलाने पर कार्रवाई

बहादुरगंज मुहर्रम को लेकर बुधवार को बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बहादुरगंज के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने की. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पर्व के दौरान बेहतर विधि – व्यवस्था को लेकर अपने – अपने सुझाव दिये एवं हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया. इससे पहले थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा पूर्व की भांति ही पर्व के दौरान यहां आपसी सौहार्द, शांति व भाईचारा का परिचय देना है. कहा कि पर्व के दौरान विधि – व्यवस्था को लेकर असामाजिक तत्वों, हुड़दंगियों एवं सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र है. नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि ताजिया जुलूस को लेकर पर्व के दिन एलआरपी चौक से लेकर हॉस्पिटल चौक एवं कॉलेज चौक के बीच भारी वाहनों के लिए नो एंट्री व्यवस्था लागू रहेगा. बैठक के दौरान अंचल अधिकारी आशीष कुमार, बहादुरगंज नप के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, पुलिस सब इंस्पेक्टर रामबाबू चौधरी , सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, नप अध्यक्षा प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, जिला परिषद प्रतिनिधि नाजिम अहमद, मुहर्रम कमिटी के सचिव गुलाम सरवर अंसारी, उपाध्यक्ष मेंहदी हसन, नगर पार्षद बंटी सिन्हा, पार्षद बीरेंद्र ठाकुर, नगर भाजपा अध्यक्ष किसलय सिन्हा, जद यू के नजरुल इस्लाम, राजद के डॉ इफ्तखार, सुबोध यादव, सोनू, सद्दाम, रिजवान, वशीम अकरम सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel