किशनगंज.
शहर के मिलनपल्ली स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर से शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते निकली और पूरे नगर का परिभ्रमण करते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची. रथयात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और भगवान जगन्नाथ के गगनभेदी जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शांति पूर्वक पूरे भक्ति पूर्ण माहौल में निकाली गई. रथ यात्रा में भक्तों का तांता लगा रहा और रथ की रस्सी को खींचने में श्रद्धालु जयकारे के साथ रस्सी खींचते रहे. रथ यात्रा के दौरान भक्तो में रथ की रस्सी को खींचने की होड़ देखी गई. चाहे महिला हो या पुरुष या बच्चे सभी रथ को रस्सी के जरिये खींचने को तत्पर दिखे. इसके पूर्व मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना के बाद रथ यात्रा शुरू हुई. मंदिर कमिटी के लोगो ने बताया कि कई वर्षों से श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ रथयात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने बताया कि रथ यात्रा को लेकर काफी पहले से तैयारिया की जाती है और यह अब एक प्रमुख धार्मिक कार्यक्रम बन चुका है. इस दौरान मंदिर कमिटी के अध्यक्ष परिमल कुमार दास, सचिव डोमन राम, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा, सदस्य जयदेव दास, उपेन्द्र कुमार, राधेश्याम तिवारी अनिल कुमार बच्चन, जयकिशन साह, संतोष साहा, टोकन सरकार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है