ठाकुरगंज.
ठाकुरगंज जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुक्रवार सुबह धूमधान से निकाली गयी. सुबह 11 बजे महाआरती के बाद भगवान को रथ पर विराजमान किया गया. उमस भरी गर्मी के बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ रथ खींचा. जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई यह रथ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर पहुंची. चिलचिलाती धूप के बावजूद बड़ी संख्या में भक्तो ने इस रथ यात्रा में भक्ति भाव के साथ भाग लिया. भक्तों में रथ की रस्सी को खींचने की होड़ देखी गयी. भीषण गर्मी के बीच रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकले. पुजारी बैकुंठ झा और उदय कान्त झा ने कहा कि साल में एक बार भगवान मंदिर से बाहर आकर नगरवासियों को दर्शन देते हैं. इस दौरान यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रथ का पूजन किया. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने आरती उतारी और पुष्पवर्षा की. कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने स्वागत मंच लगाए. वहां जल, प्रसाद की व्यवस्था की गई. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा. नगर पंचायत ने साफ-सफाई की व्यवस्था की. दशकों से निकाली जा रही है शहर में यात्रा : इस दौरान पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने बताया की पिछले कई दशकों से नगर में जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर रथ यात्रा निकाली जा रही है. पहले छोटे स्वरूप में यह यात्रा निकाली जाती थी, अब इसका स्वरूप बड़ा हो गया है. नगर के पश्चिम हिस्से के भक्तो में निराशा दिखी. हाल के दिनों में रथ यात्रा ठाकुरगंज के पश्चिम हिस्से वार्ड 1 से छह तक में नहीं जाने से उधर के भक्त देव दर्शन से दूर रह गए. बताते चले हाल के दिनों में रथ यात्रा ढिबरी के बंगाली मोहल्ला में ले जाई जाती है जिसके कारण नगर के पश्चिम हिस्से में रेल लाइन के पश्चिम हिस्से में रथ यात्रा नही जाती . जिससे वहा के भक्त देव दर्शन से वंचित हो जाते है. यात्रा के दौरान मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, कृष्णा केजड़ीवाल, शेखर चन्द्र केजड़ीवाल, घनश्याम गाडोदिया, त्रिलोक अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल पप्पू कन्दोई, गोविन्द केजड़ीवाल, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, शिवशंकर महतो, राजेश करनानी , अतुल सिंह , अनिल महाराज आदि सक्रिय दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है