22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉटरी के गोरखधंधे का भंडाफोड़, टिकट की खेप जब्त

लॉटरी के गोरखधंधे का भंडाफोड़, टिकट की खेप जब्त

प्रतिनिधि, किशनगंज शहर के वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल पर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर पटना से आ रही एक बस और एक रांची की बस से लॉटरी की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य के कुल अठारह पेटी लॉटरी टिकट बरामद किया है. मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि हिरासत में लिए गए आरोपित बस चालकों से रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि पटना में बस में लॉटरी लोड किया गया था. लॉटरी की बड़ी खेप को किशनगंज में उतारा जाना था. बस को पहले सिंघिया चौक पर कुछ युवकों द्वारा रोका गया था. बस रोकने वाले युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे. बस चालक ने युवकों पर गंभीर आरोप लगाए है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. इसके बाद बस किशनगंज बस स्टैंड पहुंची. घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सदर थाना के अवर निरीक्षक राहुल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बस की जांच करने पर बड़ी संख्या में लॉटरी की खेप बरामद की गई. पुलिस ने मौके से चार युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन भी जप्त किया है. पुलिस ने जप्त लॉटरी के नकली होने की आशंका जताई है. पुलिस मामले में गिरोह के सदस्यों का पता लगा रही है. कौन कौन लोग इसमें शामिल है. वहीं पकड़े गए युवकों की भूमिका की जांच कर रही है और उनसे पूछताछ कर रही है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि बस से अवैध लॉटरी बरामद किया गया है. लॉटरी पहली नजर में नकली लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel