23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Love Affair: जिस खेत में बनाया संबंध, उसी खेत में प्रेमिका को दफनाया, कब्र से दिखा बाल और खुल गया पोल…

Love Affair: किशनगंज जिले के एक गांव में प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मिलने के लिए मक्के की खेत में बुलाया. फिर उसकी हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए खेत में ही 3 फीट गड्ढा कर दफना दिया. इसके बाद पुलिस में जाकर सरेंडर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर…

Love Affair: बिहार के किशनगंज में प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर शव को उसी मक्के के खेत में दफना दिया, जिसमें दोनों छुपकर मिलने आते थे. इस मामले में पुलिस ने महिला के परिजनों के आरोप पर सास-ससुर को गिरफ्तार किया था. सास-ससुर की गिरफ्तारी के महज दो दिन बाद महिला के प्रेमी मोहम्मद बुद्धू ने थाने में सरेंडर कर दिया. वहीं, प्रेमी के सरेंडर करने के बाद अब गिरफ्तार सास-ससुर की रिहाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 

घर ले जाने से इनकार किया तो देने लगी धमकी

आरोपी प्रेमी ने बताया, “नूरी बेगम (प्रेमिका) से मेरी मुलाकात इसी साल के जनवरी महीने में हुई थी. 3 महीने के भीतर हम इतने करीब आ गए कि नूरी मेरे घर जाने की जिद करने लगी. मैंने जब इनकार किया तो हत्या करने की धमकी देने लगी. इस वजह से परेशान होकर मैंने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. शव को खेत में दफना दिया.” बुधवार को खेत में 3 फीट गड्ढे से महिला की लाश मिली. उसकी बॉडी को सिलेंडर शेप में दफनाया गया था. 

उसी मक्के के खेत में दफनाया

आरोपी प्रेमी ने आगे बताया, “नूरी ने पहली बार मुझे इसी साल के जनवरी महीने में फोन किया. गलती से उसका फोन आया था, लेकिन धीरे-धीरे हमारे बीच बात शुरू हो गई. 4 फरवरी 2025 को हमदोनों मक्के के खेत में पहली बार मिले. इसके बाद 20 फरवरी को हमारे बीच पहली बार फिजिकल रिलेशन बना. 10 मार्च को हम फिर मिले. इस दौरान नूरी ने कहा कि तुम मुझे अपने घर ले चलो. इसपर मैंने कहा कि अभी नहीं, पापा की तबीयत खराब है. वो ठीक हो जाएंगे तो तुम्हें घर ले जाएंगे. इसपर उसने मुझे धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम मुझे घर नहीं ले जाओगे तो मैं तुम्हारी हत्या करवा दूंगी. इसी बात से परेशान होकर मैंने 23 मार्च को उसी मक्के की खेत में कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. उसकी लाश को मैंने उसी खेत में 3 फीट गड्ढा कर दफना दिया. घटना के 2 दिन बाद मैंने डर से सरेंडर कर दिया.”

एसआई ने क्या कहा?

मामले को लेकर किशनगंज के एसआई सागर कुमार ने कहा, “आरोपी से पूछताछ की जा रही है. कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी ताकि किसी निर्दोष को सजा न मिले.”

जमीन के बाहर निकला था बाल

दरअसल, बीते तीन दिनों से किशनगंज के मोहम्मदपुर वार्ड नंबर 5 की रहने वाली नूर बेगम लापता थी. बुधवार को उसका शव मक्के की खेत से बरामद हुआ. खेत के मालिक ने जमीन से बाहर महिला का बाल देखा, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की मौजूदगी में शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया. मृतका के पैर को सीने से चिपका कर रस्सी से बांध कर दफनाया गया था. जमीन से जब शव को बाहर निकाला गया तो शव का आधा हिस्सा गल चुका था. इसके बाद मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था.

ननद और ससुर पर लगा हत्या का आरोप

मृतका के पिता ने कहा कि नूरी की शादी 3 साल पहले सुरजापुर के रहने वाले मोहम्मद से हुई थी. 23 मार्च को नूरी घाट काटने खेत की तरफ गई थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी. इसके बाद पिता ने सदर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. आज सुबह पुलिस ने मक्के के खेत से शव बरामद होने की जानकारी दी. पिता के अनुसार, नूरी का पति ओडिशा के एक कारखाने में काम करता है. उसकी एक साल की बेटी है. पति की गैर मौजूदगी में ससुराल वाले बेटी के साथ मारपीट करते थे. पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी की ननद रजा और ससुर तसलीमा ने उसकी हत्या की है.

Also Read: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हो रहा जारी, यहां सबसे पहले देखें

ALSO READ: Bihar Bank Loot: ब्रांच मैनेजर की सूझबूझ से बैंक लूट में फेल हुए बदमाश, फिल्मी स्टाइल में भागे लूटेरे!

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel