किशनगंज. मारवाड़ी मर्चेंट कमेटी किशनगंज का विधिवत शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन ने की. पूर्व नप अध्यक्ष जैन ने कहा कि अब समाज की बागडोर युवाओं के हाथों सुपुर्द की गई है. इसमें बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदैव बना रहेगा. नव निर्वाचित मारवाड़ी मर्चेंट कमेटी के जिलाध्यक्ष मनीष जालान को उज्ज्वल और स्वर्णिम कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. यथा संभव सहयोग का वादा किया. नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष जालान के द्वारा अध्यक्ष पद की शपथ उपरांत अपने दिए गए वक्तव्य में कहा कि मैं सामाजिक व व्यापारिक हित के लिए सदैव तत्पर रहूंगा. सम्भव कोशिश करूंगा कि समाज के व्यापारियों की समस्याओं का निदान जल्द से जल्द कर सकूं. मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव कमल कोठारी ने किया. इस अवसर पर रामावतार जालान, बजरंग पारीक, तेजकरण छाजेड़, गोविंद बिहानी, राकेश जैन, विमल दफ्तरी, निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद बैद, मनोज जालान, दिलीप केजरीवाल, सुरेश जैन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी. नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष जालान को बधाई दी. कहा कि तीन बार से लगातार वार्ड आयुक्त अपने अध्यक्ष कार्यकाल में संस्था को नई ऊंचाई देने में सक्षम होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है