26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नप की सशक्त स्थायी कमेटी की बैठक में लिये गये कई अहम निर्णय

नगर परिषद में सशक्त स्थाई कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

किशनगंज. नगर परिषद में सशक्त स्थाई कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में शहर के चौक चौराहों को चिन्हित कर जाम से मुक्ति के लिए लाल बत्ती सिग्नल का अधिष्ठापन किया जाएगा, साथ ही रमजान माह को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी मस्जिदों के आसपास साफ- सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी. बैठक में नप के अधीन बने तीन वर्षों के ट्रेड लाइसेंस का ऑडिट किया जाएगा और आगामी वितीय वर्ष 2025-26 में ट्रेड लाईसेंस की वसूली के लिए निविदा निकाली जाएगी. बैठक में शहर के माधवनगर सब्जी मंडी को व्यवस्थित किया जाएगा और डेमार्केट सब्जी मंडी को पूर्व में जो स्थल रूईधासा कारगिल पार्क का चयन किया गया उसे वहां शिफ्ट किया जाएगा. साथ ही जो संवेदक इस सब्जी मंडी का ठेका लेंगे उन्हें यह शपथपत्र देना होगा कि पूर्व निर्धारित चयन स्थल में सब्जी मंडी को शिफ्ट कर राजस्व की वसूली करेंगे. बैठक में गांधी चौक, पश्चिमपाली चौक, सुभाषपल्ली चौक, खगड़ा कालू चौक में आवश्यकता के अनुरूप गोलंबर का निर्माण किया जाएगा. साथ ही शहर का सीमांकन सुनिश्चित कराया जाएगा इसके लिए नगर परिषद अमीन, अंचल अमीन के साथ टीम गठित कर सीमांकन करेगी. वहीं बैठक में शहर की ज्वलंत समस्या फर्जी नर्सिंग होम पर लगाम लगाने के लिए भी नगर परिषद ने कमर कस ली है. नगर परिषद में खुले सभी नर्सिंग होम का सत्यापन कराया जाएगा ताकि कुकुरमत्ते की तरह उग रहे फर्जी नर्सिंग होम के चंगुल से लोगो को बचाया जा सके सहित सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण सहित कई अहम निर्णय लिए गए. इस बाबत नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने के साथ शहर का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है. बैठक में समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel