24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वचालित सिंगलिंग सिस्टम चालू करने के लिये कई ट्रे्नें रद्द

स्वचालित सिंगलिंग सिस्टम चालू करने के लिये कई ट्रे्नें रद्द

ठाकुरगंज

कटिहार रेल मंडल के किशनगंज न्यू जलपाई गुडी खंड में स्वचालित ब्लाक सिंगलिंग सिस्टम चालू करने के लिए रेलवे ने मेगा ब्लॉक की घोषणा की है. इस ब्लॉक के चलते ठाकुरगंज होकर यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे ने इस अवधि में कई ट्रेनों को रद्द करने, शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट करने का निर्णय लिया है.

इस दौरान 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस 20 जुलाई को सबरूम स्टेशन से सुबह 6 : 20 के बदले चार घंटा विलम्ब 10 : 20 पर खुलेगी. वहीं 19602 एनजीपी उदयपुर एक्सप्रेस 21 जुलाई को एनजीपी से सुबह 8 ; 30 क्वे बदले दोपहर बारह बजे खुलेगी.

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें

15464/15463 सिलीगुड़ी बालुरघाट इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 जुलाई और 21 जुलाई को वही .15723 / 15724 जोगबनी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस 21जुलाई 75744/75743 सिलीगुड़ी कटिहार सिलीगुड़ी डेम्यु 20 जुलाई और 21जुलाई . 75706/75705 सिलीगुड़ी राधिकापुर सिलीगुड़ी डेम्यु 20 जुलाई और 21 जुलाई को रद्द रहेगी वही 75708 सिलीगुड़ी राधिकापुर डेम्यु 19 जुलाई और 20 जुलाई को रद्द की गई है तो 75707 राधिकापुर सिलीगुड़ी डेम्यु 20 जुलाई और 21जुलाई. वहीं 75720 सिलीगुड़ी मालदा डेम्यु 19 जुलाई के साथ 20 जुलाई को रद्द रहेगी और 75719 मालदा सिलीगुड़ी डेम्यु 20 जुलाई और 21 जुलाई के साथ एनजीपी मालदा एक्सप्रेस को भी 20 और 21 जुलाई को रद्द किया गया है

डायवर्ट की गई ट्रेने

इस दौरान13248 राजेन्द्र नगर कामख्या एक्सप्रेस 20 जुलाई को, 15484 सिक्किम महानंदा 19 जुलाई और 20 जुलाई को, 13149 सियालदाह अलीपुरद्वार कंचनकन्या 19 जुलाई और 20, जुलाई तथा 15721 दीघा एनजीपी एक्सप्रेस 19 जुलाई के साथ 13245 एनजीपी राजेंद्रनगर 20 जुलाई और 21 जुलाई वही 15483 सिक्किम महानंदा 20 जुलाई और 21 जुलाई तथा 13150 अलीपुरद्वार सियालदाह कंचनकन्या एक्सप्रेस 20 जुलाई और 21 जुलाई को अलुआबाड़ी ठाकुरगंज बागडोगरा होकर परिचालित नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel