किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के समदा गांव की एक महिला ने अपनी पुत्री के ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का और घर निकाल देने का आरोप लगाया है. मामले में मंगलवार को सदर थाने में पीड़ित विवाहिता महिला की मां ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है. कहा कि समदा की रहने वाली बेटी जासमीन परवीन की शादी साढ़े तीन वर्ष पूर्व समदा गांव ही रहने वाले एक युवक सादिक आलम से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन शादी के छह माह बाद से ही महिला को पति और ससुराल वालों ने प्रताड़ित करने शुरु कर दिया. ससुराल वालों ने महिला से दहेज के रूप में दो लाख रुपए व एक बाइक की मांग की. महिला के मायके वालों की आर्थिक स्थिति वैसी नहीं थी की वे दहेज की रकम को दे सके. महिला ने इसका विरोध भी जताया लेकिन स्थिति पहले जैसी ही रही. 13 जून के दहेज के लिए उसके साथ मारपीट किया था. उस समय महिला चार माह की गर्भवती थी. पीड़ित महिला ‘किसी तरह से अपने मायके पहुंची और मायके वालों को घटना की आपबीती सुनाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है