26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईंट भट्ठा संचालकों की बैठक, समस्याओं पर चर्चा

बहादुरगंज के नटुआपाड़ा स्थित स्टील चिमनी भट्टा में चिमनी मालिकों की बैठक की गई

बहादुरगंज.

बहादुरगंज के नटुआपाड़ा स्थित स्टील चिमनी भट्टा में चिमनी मालिकों की बैठक की गई. बहादुरगंज, कोचाधामन एवं टेढ़ागाछ क्षेत्र के चिमनी मालिकों की उपस्थिति में चली बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम ने की. मौके पर भट्टा संचालन संबंधी विभिन्न मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा की गयी. सबसे पहले बैठक में पूर्व विधायक तौसीफ आलम द्वारा सोशल मीडिया पर भट्टा मालिकों एवं ईट व्यवसाय को लेकर अभद्र टिप्पणी पर जोरदार तरीके से आपत्ति जताई गयी. जिसमें पूर्व विधायक द्वारा ईंटों की कथित मनमानी कीमत का विरोध किया गया था. पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि सरकारी रेट 5500 रुपया निर्धारित है. लेकिन भट्टा मालिकों द्वारा आम लोगों का दोहन कर 10 से 11हजार प्रति हजार में ईट बेचा जा रहा है, जो बर्दास्त से बाहर है. साथ ही उन्होंने मुद्दे पर आंदोलन की धमकी भी दे रखी थी. ऐसे ही गंभीर मसले को देखते हुए भट्टा मालिको ने बैठक आयोजित कर पूर्व विधायक के प्रति मोर्चा खोलने का संकेत दे दिये एवम साफ किया कि उनके कार्यकाल के दौरान भी दर्जनों चिमनी था तो उस दौरान आवाज नहीं उठाया जा सका , जो समझ से परे है. इससे पहले भट्टा मालिकों ने कहा कि ईट भट्टा इस क्षेत्र में बेरोजगारी दूर करने का बेहतर जरिया साबित हो रहा है. सर्वविदित है कि किसी भी प्राइवेट सेक्टर व कारोबार में जबर्दस्त कंपटीशन है.ऐसे में सरकारी दर पर कार्य का कुशलता पूर्वक संचालन करना मुश्किल ही है. मामले में सरकार से भट्टा उधोग संचालन में संबंधित किसी तरह की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. इतना ही नहीं मजदूरी से लेकर अन्य सभी मदों में लागत खर्च की अधिकता किसी से छुपी नहीं है. ऐसी परिस्थिति के बीच ईंटों की कीमत में कमतर कर बेच पाना हम चिमनी संचालकों के हित में नहीं. बैठक में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम, अंकुर अग्रवाल, शाहिद आलम, जाकिर हुसैन, साकिर आलम, अख्तर नामी, अमित अग्रवाल, संजय पासवान, उबेद इकबाल, अबरार नईमी, इमामुद्दीन, साकेब आलम, किशोर सिंह, अब्दुल हकीम, जियाउल हक, हारून इकबाल सहित दर्जनों भट्टा मालिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel