ठाकुरगंज ठाकुरगंज प्रखंड के उमवि गुलशनभिट्टा में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए रसोई गैस के बदले लकड़ी का प्रयोग किये जाने पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रधानध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है. इस मामले में स्कूल के प्रधान शिक्षक को पत्र लिखकर कहा गया है कि 11 जुलाई को अंकेक्षक दल के द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि स्कूल में बन रहे मध्याह्न भोजन बनाने के लिये ईंधन के बदले लकड़ी का प्रयोग किया जा रहा था. जबकि विभागीय निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में लकड़ी के बदले एलपीजी उपयोग करने का प्रावधान है एवं इस के लिए सभी विद्यालय को एलपीजी कनेक्शन की राशि भी उपलब्ध करा दिया गया है. इस मामले में दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है