कोचाधामन. कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सालकी में विधायक हाजी इजहार असफी ने नवनिर्मित पीसीसी सड़क का फीता काट कर उद्घाटन किया.मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 37 लाख की लागत से पी डब्ल्यू डी सड़क से सालकी टेंगरमारी एमएमजीएसवाई सड़क पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग लोग वर्षों से कर रहे थे. सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अशरफुल आलम,समिति सदस्य प्रतिनिधि आजाद आलम,सरपंच अली असगर, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरशद अंजुम,हसीब अख्तर, मो कमरुल,फारूक आलम, नसीम अख्तर, वार्ड सदस्य तारिक अनवर, अलीम उद्दीन, मनीर आलम, मो इकराम, अरमान आलम, मो बलागत, मो अकालू, मुजाहिदुल हक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है