कोचाधामन. प्रखंड की मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या 06 स्थित रुहिया गांव में विधायक हाजी इजहार असफी ने दो नवनिर्मित पीसीसी सड़कों उद्घाटन किया. विधायक हाजी इजहार असफी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 07 लाख 49 हजार की लागत से मजेबूल रहमान के घर से प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाली नव निर्मित पीसीसी सड़क एवं 11 लाख 42 हजार की लागत से पीएमजीएसवाई सड़क से प्राथमिक विद्यालय तक नव निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दोनों सड़कों के बनने से लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी. इस मौके पर पूर्व उप प्रमुख कैसर आलम, मजगामा पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर अंसारी,उप मुखिया तनवीर आलम, वार्ड सदस्य जिशान अख्तर, राजद पंचायत अध्यक्ष राहील आलम, सद्दाम हुसैन, संजीव कुमार ठाकुर, अरमान समदानी उर्फ टोनी,बाबूल रशीद,अनवर हुसैन, मु अकरम, अवसार आलम, रेहान रजा, फजलूर रहमान, मो बरसातू , फिरोज आलम, मंजूर आलम,जाकीर आलम, मुनाजीर आलम, मौलाना मुसफीक आलम, मौलाना कमरूल हुदा, शाह अफरोज, मो रब्बानी, शाहनवाज आलम, आसिफ अली, गुलाम मुहम्मद समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है