किशनगंज.
स्थानीय विधायक इजहारूल हुसैन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एनबीडी योजना अन्तर्गत देहलबाड़ी प्राइमरी स्कूल से बगलबाड़ी मिडिल स्कूल-2 तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह केवल एक सड़क का शिलान्यास नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों की बरसों की मांग और विकास की ओर बढ़ता एक ठोस कदम है. यह मार्ग क्षेत्रवासियों को सुगम, सुरक्षित और सुलभ यातायात की सुविधा प्रदान करेगा, साथ ही क्षेत्रीय व्यापार और शिक्षा को भी गति देगा. आपकी हर परेशानी को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है.इस मौके पर किशनगंज जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू , जिला कांग्रेस महासचिव अबसारूल हुसैन, दामलबाड़ी पंचायत के सरपंच इमामुद्दीन ,मास्टर सलाउद्दीन, वरिष्ठ नेता इसराइल, जहांगीरपुर पंचायत के पुर्व सरपंच प्रतिनिधि आफाक आदिल, दामलबाड़ी पंचायत के सरपंच इमामुद्दीन, खलीकुज्जामा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मो. सज्जाद हुसैन, अंजार आलम, सबदर रहमानी, मो. फारुख, पुर्व वार्ड सदस्य हकीमुद्दीन सहित सेंकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष सहित स्थानीय ग्रामीण एवं इंडिया गठबंधन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है