किशनगंज. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह 12 जुलाई को किशनगंज पहुंचेंगे. शनिवार को चूड़ी पट्टी कम्युनिटी हॉल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह बातें गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कही. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, जो मॉडल आम आदमी के पास है. इसकी चर्चा बिहार में भी होती है. उन्होंने कहा कि पार्टी को समर्थन भी मिल रहा है. प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष मोहम्मद शकील मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है