पोठिया.
प्रखंड अंतर्गत कोल्था पंचायत स्थित धरधरिया गांव में प्राथमिक विद्यालय धरधरिया जाने वाला रास्ता कीचड़मय हो गया है. स्कूल के गेट पर बारिश के कारण पानी भर जाने से कीचड हो गया है. कच्चा रास्ता होने के कारण कीचड़ फैला हुआ है. ऐसे में छात्र जलभराव और कीचड़ के बीच से होकर स्कूल जाने के लिए मजबूर है. गेट पर पानी भरा होने पर छात्र दीवार के सहारे बैग लेकर स्कूल जाते हैं. इस रास्ते से गांव तक सड़क बदहाल है.कुशियारबाड़ी रोड से सटे धरधरिया के हजारों की आबादी वाले गांव के ग्रामीणों को आवागमन मे काफी असुविधा होती है.कुशियारबाड़ी सडक से लेकर वार्ड संख्या एक व दो के धरधरिया शेरशाहवादी गाँव तक रास्ता कीचड मे तब्दील है. इस मामले में टोनू, नज्जू, बेगम खातून, अलीमुद्दीन, असगरी खातून, नसरुद्दीन, सुब्हान आदि ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में सड़क की हालत वर्षो से काफी खराब है। इसे बनवाने की मांग की गई तो महज मिट्टी डलवाकर गड्ढों को पाट दिया गया। इससे बरसात में पूरी सड़क कीचड़ में बदल गई है। स्कूल के गेट पर बड़ा सा गड्ढा हो गया है जिसमें बारिश का पानी भर जाता है। इससे स्कूल को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। बच्चों को गंदे पानी और कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है। कुछ बच्चे किनारे बनी दीवार के सहारे स्कूल जाते है जिससे उनके कपड़े और पैर गंदे नहीं हो. गांव के ग्रामीणों में ने बताया कि काफी दिनों से धरधरिया कच्ची सडक में जलभराव की समस्या है. हमारी मांग है के उक्त रास्ते को जल्द पक्की सडक मे निर्माण कराया जाय| इसको लेकर कोल्था पंचायत के मुखिया अबदुत तव्वाब ने बताया के उक्त सडक के बारे मे छह माह पूर्व लिखकर दिया गया है, जल्द निर्माण करवाया जायगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है