23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर चलाया जाए हत्या का मामला . कमरूल

दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर चलाया जाए हत्या का मामला . कमरूल

किशनगंज. पूर्व विधायक व राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा सोमवार को पोठिया प्रखंड के मिलिकबस्ती पहुंचे और मृतक हसीबुल हक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान श्री हुदा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हसीबुल की गिरफ्तारी के बाद थाना में उसके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गयी. इसकी वजह से हसीबुल की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मामले की डीआईजी और एसपी निष्पक्ष जांच करे और जो भी दोषी पुलिसकर्मी हैं, उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए. उन्होंने कहा कि परिवार वालों को 25 लाख का मुआवजा दिया जाए. पूर्व विधायक ने कहा कि संविधान के तहत जो कानूनी अधिकार है उसके तहत पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी. इस दौरान पूर्व जिप अध्यक्ष मो तसीरुद्दिन, अकबर, आलमगिर, ईदु हुसैन, सज्जाद, पूर्व प्रमुख जाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. मालूम हो कि किशनगंज मंडल कारा के बंदी की रविवार की सुबह भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो मौत हो गई. परिजनों ने थाना में पूछताछ के क्रम में हसीबुल से मारपीट किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel