24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल जमाव की समस्या से निबटने के लिए नप करा रहा नालों की सफाई

water logging problem

जल जमाव की समस्या से निबटने के लिए नप करा रहा नालों की सफाई

किशनगंज. मौनसून पूर्व शहर की सड़कों पर जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद ने मानसून पूर्व तैयारी शुरु कर दी है. इस वर्ष नगर परिषद द्वारा शहर के लगभग सभी वार्डों में प्रमुख व सहायक नालों की सफाई कराई जा रही है. सफाई ऐसी कि नाली का निकासी रोककर पूरी तरह नाली के अंदर खरंजा कर गंदा मलबा निकाला जा रहा है. कई नालों में सफाई कार्य चल रहा है तो कई नालों में सफाई कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं कई नाले ऐसे है जो टूट चुके है उस वजह से नाला की निकासी बाधित हो रही थी. वैसा नालों का भी मरम्तिकरन कराया जा रहा है. मालूम हो कि हर साला किशनगंज नगर परिषद मौनसून पूर्व सभी तैयारी पूर्ण कर लेने का दावा करती है लेकिन जब बरसात आती है तो दो तीन दिनों बाद ही नगर परिषद की दावों की पोल खुलने लग जाती है. पिछले वर्ष कई मोहल्लों में लोगो को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ा था. लेकिन इस वर्ष नगर परिषद पुख्ता इन्तेजाम का दावा कर रही है.

क्या कहते है नप अध्यक्ष

नगर परिषद किशनगंज के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने पुख्ता इंतेजाम का दावा करते हुए कहा कि मुख्य व सहायक दोनों नालियों में खरंजा कर सफाई कराया गया है. जिन मोहल्लों में नाली टूट चुकी थी और पानी का निकासी बाधित हो रहा था. उन नालियों का मरम्मतीकरन कराया गया है. वहीं कई मोहल्लों में नाला नहीं होने से जलजमाव होता था. उन मोहल्लों को चिन्हित कर नाला का भी निर्माण कराया गया है. जलजमाव की समस्या पैदा नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel