पौआखाली सुखानी थाना क्षेत्र के कादोगांव हाट में गुरुवार की मध्यरात्रि को ग्रामीणों ने एक युवक को दो अलग-अलग दुकानों में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार ने बताया कि पकड़ाए युवक का नाम तनवीर पिता मोती अंसारी है जो कादोगांव बाजार निवासी बलाई साह और विजय साह के दुकानों में सेंधमारी कर हजारों रुपए मूल्य के वस्तुओं की चोरी कर ली थी. चोरी के आरोप में पकड़ाए युवक से पूछताछ के बाद युवक के घर से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़ित दुकानदारों के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपी चोर को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है