किशनगंज डुमरिया प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वार्ड पार्षद दीपाली सिंह की मौजूदगी में व कॉर्डिनेटर अजय दत्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में नई प्रधान शिक्षिका पुष्पांजलि कुमारी ने पदभार लिया. विद्यालय की शिक्षिकाओं ने वार्ड पार्षद दीपाली सिंह व विद्यालय नई प्रधान शिक्षिका पुष्पांजलि कुमारी का बुके देकर स्वागत किया गया. प्रधान शिक्षिका ने कहा कि उक्त विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना, स्कूल को और बेहतर बनाना प्राथमिकता होगी. पूर्व प्रभारी प्रधान शिक्षिका जूही कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है