25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलपाईगुड़ी रोड व सियालदह के बीच नयी रेल सेवाएं

जलपाईगुड़ी रोड व सियालदह के बीच नयी रेल सेवाएं

ठाकुरगंज. रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और यात्रियों की यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने जलपाईगुड़ी रोड और सियालदह के बीच एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि यह नई ट्रेन सेवा कोलकाता के दक्षिणी हब सियालदह और महत्वपूर्ण उत्तरी शहर जलपाईगुड़ी रोड के बीच एक सीधा और कुशल परिवहन सुविधा प्रदान करेगी, जिससे उत्तर और दक्षिण बंगाल के बीच संपर्क में काफी वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि यह नशीपुर रेल पुल होकर चलने वाली पहली एक्सप्रेस ट्रेन है. जिससे उत्तर और दक्षिण बंगाल के बीच यात्रा का समय काफी हद तक कम होगा. साथ ही, यह जलपाईगुड़ी रोड और सियालदह के बीच की पहली छोर-से-छोर सीधी ट्रेन सेवा है, जो इस क्षेत्र के लोगों की एक बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करती है. जलपाईगुड़ी रोड और सियालदह के बीच इस नई ट्रेन सेवा का उद्घाटनी परिचालन 14 जून, 2025 को निर्धारित है. श्री शर्मा ने बताया कि उद्घाटन विशेष ट्रेन संख्या 03116 (जलपाईगुड़ी रोड-सियालदह) जलपाईगुड़ी रोड से दोपहर 14:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04:00 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस नई ट्रेन की नियमित सेवाएं 20 जून, 2025 से आरंभ होंगी. ट्रेन संख्या 13115 (सियालदह–जलपाईगुड़ी रोड) हमसफ़र एक्सप्रेस 20 जून, 2025 से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन सियालदह से 23:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन जलपाईगुड़ी रोड 12:00 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 13116 (जलपाईगुड़ी रोड – सियालदह) हमसफ़र एक्सप्रेस 21 जून 2025 से प्रत्येक शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन जलपाईगुड़ी रोड से 20:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सियालदह 08:10 बजे पहुंचेगी. श्री शर्मा ने दावा किया कि यह नई ट्रेन सेवा विशेष रूप से पर्यटकों, विद्यार्थियों और व्यापारियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि यह उन्हें तेज और अधिक भरोसेमंद यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी. इसके अतिरिक्त, यह ट्रेन सेवा उत्तर बंगाल में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में भी सहायक होगी, जिससे लोगों और वस्तुओं की आवाजाही सरल होगी तथा व्यापार, वाणिज्य एवं क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel