पौआखाली. ठाकुरगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जियापोखर में मध्याह्न भोजन के लिए रखे गए चावल की चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. सोमवार को जियापोखर थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसआई प्रीति कुमारी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ विद्यालय परिसर पहुंचे. विद्यालय के प्रधान शिक्षक रंजित कुमार सिंह से जानकारी प्राप्त की. पुलिस ने भंडार कक्ष का निरीक्षण किया. विद्यालय में मौजूद अन्य शिक्षकों से भी पूछताछ की गयी. थानाध्यक्ष ने मध्याह्न भोजन पंजी का अवलोकन किया. बताया कि 20 जून को प्रधान शिक्षक ने चावल चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के माध्यम से बताया गया कि 19 बोरियों में करीब साढ़े नौ क्विंटल चावल रखी गयी थी. गर्मी की छुट्टी के कारण विद्यालय में ताला लगा था. 19 जूनप को स्थानीय शिक्षक जब विद्यालय परिसर के नजदीक मुख्य द्वार पर पहुंचे तो दरवाजा खुला होने का संदेह हुआ. इसकी सूचना प्रधान शिक्षक को दी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिए जाने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है