किशनगंज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए ऐतिहासिक काम किया है. 2005 से पहले की सरकारों ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर मात्र ठगने का काम किया. उनकी बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किया लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने सिर्फ बिहार के विकास के लिए काम किया और उन्होंने यह कभी नहीं देखा कि कौन वोट दिया और कौन वोट नहीं दिया. ये बातें बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान ने प्रेस वार्ता में कही. शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जमा खान ने कहा कि जिस नेता के नेतृत्व में हम काम करते है उनके जज्बे को पूरी दुनिया सलाम करती है. हमारे नेता नीतीश कुमार विकास की बात करते है. उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों से कहा कि हम आपके विकास के लिए प्रयासरत रहते है. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले कब्रिस्तान की हालत क्या थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पहली बार कब्रिस्तान की घेराबंदी हुई. उन्होंने कहा कि मदरसा के शिक्षकों का वेतन 500 से 70 हजार हुआ. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के लिए 53 हॉस्टल बने, हर जिले में आवासीय विद्यालय बनाने की पहल हमारे नेता के द्वारा की गई. प्रभारी मंत्री जमा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एक करोड़ 11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1227.27 करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए हस्तांतरित की. लाभार्थियों को 400 रुपये के बजाय 1100 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन राशि मिली है. इस दौरान नप अध्यक्ष सह वरीय जदयू नेता इंद्रदेव पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष फैसल अहमद, मिसबाहउद्दीन बुखारी, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मेजर इकबाल हैदर खान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है