ठाकुरगंज.
ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद को फेस बुक लाइव में पाकिस्तानी कहना एक युवक को महंगा पड़ गया. मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने उक्त युवक राजू चौधरी पर अमर्यादित व आपत्तिजनक भाषा में धमकी देने का आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताते चले शुक्रवार की मध्य रात्रि ठाकुरगंज नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी राजू चौधरी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में लाइव आकर कहा कि सिकन्दर पटेल पाकिस्तानी है, यह आदमी भ्रष्ट है, मुख्य पार्षद रहते हुए यह नगर पंचायत को लूटना चाहता है, यदि ठाकुरगंज हाट में बन रहे दुकानों में से कोई दुकान लॉटरी प्रक्रिया से हट कर सीधे तौर पर मुझे नहीं मिला तो उनकी कुर्सी तोड़ दूंगा, के अलावे मैं कुछ भी कर गुजर सकता हूं, जिसके बाद इस पोस्ट को उसने एक व्हाट्सअप ग्रुप में भी साझा किया और इस बात की जानकारी मिलते ही सिकंदर पटेल ने शुक्रवार की रात्रि ही उक्त वीडियो थानाध्यक्ष को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की. इसके बाद मामला दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी गई है. ठाकुरगंज नगर पंचायत के द्वारा वार्ड 10 में लगने वाली साप्ताहिक हटिया का नवनिर्माण कार्य इन दिनों किया जा रहा है, जिसमें शेड के संग दुकानों का निर्माण किया जा रहा है. ठाकुरगंज की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है. आरोप प्रत्यारोप चल रहा है. ऐसे में इस वीडियो के सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजर गर्म है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है