30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के संभावित प्रगति संवाद यात्रा की तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने लिया जायजा

ख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ठाकुरगंज प्रखंड के पटेसरी पंचायत के कटहलडांगी गांव में पूरा प्रशासनिक अमला इसको लेकर जुटा हुआ है.

ठाकुरगंज.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ठाकुरगंज प्रखंड के पटेसरी पंचायत के कटहलडांगी गांव में पूरा प्रशासनिक अमला इसको लेकर जुटा हुआ है. इस सिलसिले में एसडीपीओ टू मंगलेश सिंह ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. उनके साथ बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

निरीक्षण के मुख्य बिंदु

एसडीपीओ मंगलेश सिंह ने शुक्रवार को हेलीपैड, अमृतसरोवर, कार्यक्रम स्थल और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लेते हुए इस दौरान ठाकुरगंज थानाध्यक्ष के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा हमें यह सुनिश्चित करना है कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा में कमी न रहे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी.

बीडीओ और सीओ कर रहे है कैंप

वहीं ठाकुरगंज बीडीओ अहमर अब्दाली और सीओ सुचिता कुमारी कार्यक्रम स्थल पर लगातार कैंप कर रहे है. इस दौरान मनरेगा पीओ भी वहा मौजूद थे और लगातार वहां निर्माणाधीन पशु सेड, अमृत सरोवर के साथ स्कूल के जीर्णोधार कार्य का जायजा ले रहे थे.

स्थानीय लोगों में उत्साह

इस दौरान ठाकुरगंज मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिलसाद, समाजसेवी मुश्ताक आलम, राजेश करनानी आदि भी कार्यक्रम स्थल पर जमे हुए है. इन्होने कहा की इस यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह का माहौल है. अमृतसरोवर के निर्माण के बाद जीविका भवन के शिलान्यास को लेकर लोगो में उत्साह है. इन्होंने बताया की विकास कार्यों को देखने और मुख्यमंत्री के संवाद का हिस्सा बनने के लिए लोग उत्सुक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel