किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड ओवरब्रिज पर 19 मई को आम व्यवसायी मोहम्मद रज्जब अली के साथ हुई छिनतई की घटना में शामिल फरार एक अन्य आरोपित को पुलिस ने रविवार की रात को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित नाजीस हालामाला सारोगोड़ा का रहने वाला है. एसपी सागर कुमार ने सोमवार को सदर थाना में प्रेसवार्ता में बताया कि फरार आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. इस मामले में घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा निवासी मोहम्मद रज्जब अली ने किशनगंज सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि माधवनगर सब्जी मंडी से आम बेचकर लौटते समय रूईधासा ओवरब्रिज पर दो पल्सर बाइक पर सवार छह लोगों ने पिस्तौल तानकर उनसे 1 लाख 46 हजार रुपये छीन लिए थे. पीड़ित से जब रुपए छीने जा रहे थे तब पीड़ित रज्जब ने रूपए के थैले को ब्रिज से नीचे फेंक दिया था।जहां से अन्य आरोपी रुपए लेकर फरार हो गया था. इससे पहले पुलिस ने इस कांड के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. फरार आरोपियों की तलाश में किशनगंज पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि आरोपी नाजीस अपने घर आया हुआ है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दूसरी पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है