ठाकुरगंज. दो दिनों पूर्व चाकू दिखाकर ढ़ाई हजार रुपए व मोबाईल छिनतई मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने एक आरोपित को धर दबोचा. इस मामले में दो अन्य आरोपित पुलिस गिरफ्त से दूर है. इस छिनतई मामले में प्रयोग की गयी बाइक को भी पुलिस टीम ने जब्त किया है. बताते चले विगत तीन जुलाई को पीड़ित अभिषेक राय भोलाभीट्टा निवासी जब पौने आठ बजे बाइक से घर जा रहे थे. तभी बेलबाड़ी मोड़ पर अपाची बाइक पर सवार तीन आरोपितों ने बाइक रोककर चाकू दिखाते हुए उनका मोबाईल व ढाई हजार रूपये छीन लिए थे. तभी लोगों के आने से तीनो आरोपी फरार हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत ठाकुरगंज थाने में की थी. शुक्रवार रात्रि समय इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर जितलेश कुमार व पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक आरोपित मोबाईल का लॉक तोडवाने ठाकुरगंज बाजार पहुंचा हुआ है. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा एक मोबाइल दुकानदार के दुकान के सामने दो युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया था. इस मामले में पुलिस ने चुरली निवासी मो हाकिम के पास से छिनतई की मोबाईल बरामद किया. आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वो मो झीगली उर्फ जैदुल, नासिर गुलशनभीट्टा निवासी के साथ मिलकर छिनतई की घटना को अंजाम दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है