24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से छिनतई मामले में एक आरोपित पूर्णिया से गिरफ्तार

एसटीएफ व दिघलबैंक पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट मामले एक अन्य आरोपित को सोमवार की शाम को पूर्णिया से गिरफ्तार किया है.

किशनगंज . एसटीएफ व दिघलबैंक पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट मामले एक अन्य आरोपित को सोमवार की शाम को पूर्णिया से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित अमन कुमार जदिया सुपौल का रहने वाला है. एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि तीन अक्टूबर 2024 को दिघलबैंक थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मी राहुल कुमार को गोली मारकर आठ लाख 40 हजार रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में तीन अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. मामले में संलिप्त तीनों आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सूचना मिली थी की कांड में शामिल फरार आरोपित अमन कुमार जो की सुपौल का रहने वाला है पूर्णिया में छिपा हुआ है. जिसके बाद एसटीएफ पूर्णिया, दिघलबैंक पुलिस व डीआइयू की संयुक्त टीम का गठन कर आरोपित अमन को पूर्णिया जिला के-हाट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.एसपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की गई है.

आरोपित का रहा है आपराधिक रिकार्ड

पकड़े गये आरोपित का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपित के विरुद्ध सुपौल के जदिया थाने में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा आरोपित का अन्य आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. पुलिस आरोपित अमन की गिरफ्तारी के लिए लगातार निगरानी रख रही थी. इस घटना में पुलिस ने पूर्व में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 2 लाख 46 हजार 500 रुपये, एक कट्टा व मोबाइल फोन बरामद किये गये थे. आवश्यक पूछताछ के उपरांत आरोपित को जेल भेजा जा रहा है.

टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में एसटीएफ पूर्णिया की टीम, ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह,दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार,बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार, रवि रंजन, इरफान सहित अन्य अधिकारी और पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel