किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के मंझौक गांव के समीप पांच छात्र महानंदा नदी में स्नान करने गये थे. इस दौरान 15 वर्षीय एक छात्र विक्टर नदी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर तलाश में जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के कानकी बस्ती के पांच छात्र स्नान करने आये थे. स्नान करने के बाद चार बच्चे नदी से बाहर निकल आये, जबकि एक छात्र विक्टर गहरे पानी में चले जाने के कारण महानंदा के तेज धार में बह गया.
लापता छात्र विक्टर 15 वर्ष बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र के कानकी बस्ती का रहने वाला है. वहीं लापता बच्चे के बंगाल निवासी होने के कारण चुकूलिया थाने की पुलिस भी सहयोग को लेकर मौके पर पहुंची थी. जब विक्टर घर वापस नहीं पहुंचा तब परिजनों को चिंता होने लगी. दो दिनों के बाद बुधवार को परिजनों को पता चला कि वह स्नान करने गया था. लापता बच्चा विक्टर के बारे में साथ स्नान करने गये बच्चे ने उस दिन कुछ नहीं बताया था. घटना स्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई थी.क्या बोले सीओ
सीओ राहुल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. टीम महानंदा नदी में बच्चे की खोज में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है