किशनगंज पूर्णियां विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के अब सिर्फ एक दिन शेष रह गए हैं. विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रथम चयन सूची में चयनित छात्र-छात्राओं के लिए 17 जुलाई से 22 जुलाई तक नामांकन किया जाना है. प्रथम चयन सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को 22 जुलाई तक नामांकन कराने का अंतिम अवसर है. कुलपति प्रो (डॉ) विवेकानन्द सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय में पहली बार समर्थ पोर्टल से ऑनलाइन एडमिशन हो रहा है. नामांकन के लिए पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मेरिट लिस्ट जारी हुई है. किशनगंज जिले के मारवाड़ी कॉलेज, आरके साहा महिला कॉलेज, नेहरू कॉलेज (बहादुरगंज) एवं एमएचए एनडी कॉलेज (ठाकुरगंज) में एडमिशन हो रहा है. मारवाड़ी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) संजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार रविवार को भी मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में नामांकन का कार्य जारी रखा गया. मारवाड़ी कॉलेज की प्रथम चयन सूची में 1838 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं. रविवार तक यहां 615 छात्र-छात्राओं ने नामांकन करा लिया है. नामांकन नोडल पदाधिकारी प्रो (डॉ ) सजल प्रसाद ने बताया कि शेष 1223 छात्र-छात्रओं के लिए अब 21 एवं 22 जुलाई यानी सिर्फ दो दिन बचे हैं. उन्होंने शेष सभी चयनित छात्र-छात्राओं से आख़िरी दो दिनों के अन्दर एडमिशन करा लेने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है