ठाकुरगंज.एसएसबी की 19 वीं बटालियन मुख्यालय परिसर के अन्दर स्थित शिव मंदिर में बुधवार को विधि-विधान के साथ शिवलिंग की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की गयी. मंदिर के उद्घाटन पर हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा. उद्घाटन समारोह की शुरुआत मंगलवार को भव्य कलश शोभायत्रा के साथ की गयी. इसके बाद बुधवार को बेदी पूजा, शिवलिंग स्थापना, रुद्राभिषेक पूजा किया गया. दरभंगा से आए आचार्य रमन झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग को रुद्राभिषेक के साथ स्थापित किया. कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र सीमा बल के सेना नायक स्वर्ण जीत शर्मा के अलावे वाहिनी के सभी अधिकारी, जवान, संदीक्षा के सदस्याओं ने भाग लिया, कार्यक्रम के दौरान भंडारा का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है