किशनगंज. अखिल भारतीय शतरंज संघ के तत्वावधान में 21 वीं दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय ओपन ग्रैंडमास्टर्स शतरंज प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ राजधानी के त्रिवोली गार्डंस, छत्तरपुर एनक्लेव में हुआ. यह प्रतियोगिता सात जून से 14 जून तक चलेगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये विभिन्न देशों से 2554 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इनमें 24 ग्रैंडमास्टर्स सहित कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं, जो इसे एशिया की सबसे बड़ी क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता बनाते हैं. प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है. कुल पुरस्कार राशि 1.21 करोड़ निर्धारित है. कैटेगरी सी की शुरुआत 11 जून से हुई, में भारत के विभिन्न राज्यों पंजाब, असम, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, ओडिशा, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, झारखंड और बिहार से 1202 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता के सी कैटेगरी में किशनगंज जिले से दो होनहार खिलाड़ी रोहन कुमार एवं दिव्यांशु कुमार सिंह भी हिस्सा ले रहे हैं. जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने इसकी जानकारी दी. कहा कि रोहन कुमार पिछले वर्ष जिला शतरंज चैंपियन रह चुके हैं. दिव्यांशु कुमार सिंह ने अंडर-19 वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया है. इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष उदय शंकर दुबे, मोहम्मद कलीमुद्दीन, राकेश जैन, विमल मित्तल, डॉ एम आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, आसिफ इकबाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल , डॉक्टर एम एम हैदर, मुनव्वर रिजवी, कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉक्टर नुसरत जहां, पदम जैन सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है