24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आनंद व उत्साह के साथ आपस में खुशियां बांटकर मनाएं त्योहार

मंगलवार को पौआखाली थाने में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

होली व जुमे की नमाज पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले हुई शांति समिति की बैठक

पौआखाली. रंगोत्सव का त्योहार होली और माह-ए-रमजान के जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए मंगलवार को पौआखाली थाने में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया. बैठक में पर्व त्योहारों के दौरान समाज में अमन शांति और विधि व्यवस्था कैसे बहाल रहे इसे लेकर विभिन्न मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर राय शुमारी की गयी. थानाध्यक्ष ने आमजनों से यह अपील की है कि अपने अपने पर्व त्योहारों को सादगी और आनंद-उत्साह के साथ आपस में खुशियां बांटकर मनाएं. कोई भी ऐसा अमानवीय कृत्य ना करें जिससे कि रंग में भंग पड़ जाए, खुशियां मातम में तब्दील हो जाए. त्योहार के दौरान कोई भी असामाजिक कार्य नहीं करेंगे ताकि सांप्रदायिक सौहार्द के माहौल को नुकसान ना पहुंच पाए. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. सद्भावना को बिगाड़ने और अनुशासनहीनता करने वाले तत्वों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. सड़क पर हुडदंग मचाने और साउंड सिस्टम पर अश्लील गीत बजाने भावनाओं को भड़काने वाले नारों पर भी कार्रवाई होगी. नशा पर पूर्ण प्रतिबंध है नशा कर के होली खेलने वाले पकड़े जाएंगे तो अवश्य कार्रवाई होगी. बैठक में मुख्य एवम उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, अबूनसर आलम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य कुमार गणेश, पूर्व मुखिया मुजाहिद आलम, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबूजर आलम, कामरान खान, हनीफ आलम, एआइएमआइएम नेता राहिल अख्तर, पावन पाठक, सुधीर यादव, घनश्याम गुप्ता आदि अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel