कोचाधामन. बकरीद पर्व को लेकर बिशनपुर थाने में शांति समिति की बैठक आहुत हुई. थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाए जाने पर बल दिया गया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने लोगों से आह्वान किया कि अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे. कुर्बानी के जानवर के अवशेष को जहां तहां नहीं फेंक कर जमीन में गाड़ देना है. बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने विधि व्यवस्था को लेकर अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिया. मौके पर पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, सरपंच हाजी मो जलाल उद्दीन, मोजीबूर रहमान, शेरशाह भारती, शहंशाह यामी, केपी आर्या समेत कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है