पोठिया. पोठिया थाना परिसर में शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अंजय अमन ने की. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने कहा कि बकरीद पर्व में थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील ईदगाहों, मंदिरों, मस्जिदों, हाट-बाजारों में पुलिस बल तैनात रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. त्योहार के दौरान कोई अफवाह फैले तो इसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें. कहा कि बकरीद पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें. मौके पर प्रमुख शाद मुबारक अली, कस्बा कलियागंज मुखिया नैमुल हक, जमशेद आलम, हिटलर, ताउस रजा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है