23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपासी भाइचारे के साथ मनाएं त्योहार : एसडीएम

सदर थाना में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

किशनगंज. सदर थाना में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. मंगलवार को शांति समिति की बैठक एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सदर सीओ राहुल कुमार व अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत की मौजूदगी में आयोजित की गयी. बैठक में शहर के प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।एसडीएम ने कहा कि होली खुशियों का त्योहार है. अपने परिजन व दोस्तों के साथ सुरक्षित होली खेलें. पर्व को लेकर 48 घंटे तक चप्पे चप्पे पर पुलिस बलकी तैनाती रहेगी. विधि व्यवस्था बनाए रखें. आपसी भाईचारगी के साथ पर्व मनाएं. किशनगंज आपसी भाईचारगी के लिए देश मे चर्चित जिलों में जाना जाता है. एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि शराब मुक्त बिहार में शराब बंदी कानून का पालन करें. उन्होंने कहा कि सम्मत को लेकर देर तक पुलिस अधिकारी व जवान चौक चौराहों पर तैनात रहेंगे. एसडीपीओ वन श्री कुमार ने कहा कि किसी को गुलाल जबर्दस्ती नहीं लगाएंगे. इससे विधि व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी रहती है. अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने कहा कि होली को पर्व के तरह मनाएंगे. यह खुशियों का त्योहार है. शराब मुक्त बिहार में शराबबंदी कानून का पालन करें. बैठक में अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत, लोजपा नेता सह पार्षद मो कलीमुद्दीन, वार्ड पार्षद मनीष जालान, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह लख्खा, भाजपा नेता हरीराम अग्रवाल, राजद नेता उस्मान गनी, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel