कोचाधामन. भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य चल रहा है, जिसका अनुश्रवण जिला पदाधिकारी से लेकर जिले के वरीय अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कर रहे हैं. लेकिन मतदाताओं में असमंजस की स्थिति है. मतदाताओं में इस बात का डर है कि अगर नाम छूट गया तो वे मतदान से वे वंचित हो सकते हैं. मतदाता पुनरीक्षण काम में नाम जोड़ने और हटाने में कई खामियां सामने आ रही है. लोग जिंदा हैं, उनका नाम सूची से गायब है. ऐसा ही कुछ मामला कोचाधामन पंचायत में देखने को मिला है. मतदाता तनवीर कमाल, मोफीज आलम, कमरुज्जमा, विनय कुमार आदि का कहना है कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान किए था. मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के दौरान जब बीएलओ मतदाता सूची लेकर पहुंचे तो उनका नाम ही गायब है. अब इसे ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद ने जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला पदाधिकारी विशाल राज का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है. मामले को जिला पदाधिकारी को गंभीरता से लेने की जरूरत है. इस संबंध में जब बूथ संख्या 69 के बीएलओ सुरेश कुमार दास ने पूछे तो उन्होंने बताया कि उनके बूथ में 12 मतदाता का नाम डिलेट दिखा रहा है इसकी जानकारी उनके द्वारा वरीय पदाधिकारी को दी गई है.नाम कैसे कटा इसकी जानकारी उसे नहीं है. इस बारें में बीडीओ श्रीराम पासवान से संपर्क करने का प्रयास विफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है