24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटेशरी पंचायत की जर्जर सड़क से लोगों को हो रही परेशानी

पटेशरी पंचायत की जर्जर सड़क से लोगों को हो रही परेशानी

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे पटेशरी पंचायत यातायात व्यवस्था की बदहाली झेल रहा है. इस पंचायत की महत्वपूर्ण सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में है. केटीटीजी मार्ग से रेलवे फाटक, काजीबस्ती, सोनाचंदी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पटेशरी, गोरखा पटेशरी तक जाने वाली यह मुख्य पक्की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क पर गहरे गड्ढे के इस कारण कीचड़ व जलजमाव ने लोगों मुसीबत में डाल दिया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय पटेशरी में पढ़ने वाले बच्चों काे सबसे अधिक परेशानी होती है. स्कूल में अध्ययनरत 500 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिदिन इसी जर्जर व कीचड़ से भरे मार्ग से होकर विद्यालय आते हैं. इसी मार्ग पर मौजूद मस्जिद जाने के लिये नमाजियों को परेशानी होती है. ग्रामीण मो इमरान, मास्टर वकार, मो सोनू, मो मसेर आलम, मो अहमद अली हसन, मो हसीबुर्रहमान, अब्बास आलम आदि ने बताया कि कई बार जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए विधायक व सांसद से भी अनुरोध किया. अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल किशनगंज – 2 के सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि उक्त सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य के लिए निविदा कार्य प्रक्रियाधीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel