पहाड़कट्टा.
पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ बाजार में मवेशी हाट के समीप वर्षो से गंदगी का अंबार लगा है. स्थानीय लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बन गया है. हाट मालिक के द्वारा नियमित कचरे की साफ-सफाई नहीं कराने से बाजार का वातारण काफी दूषित हो गया है और गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा बन गया है. गंदगी की समस्या को लेकर हाट मालिक के विरुद्ध लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. उल्लेखनीय है छत्तरगाछ बाजार में दो दिन साप्ताहिक मवेशी हाट लगता है. जहां दूर-दराज से व्यापारी इस हाट में मवेशियों की खरीद-बिक्री करने आते है. वर्तमान समय मे मवेशी हाट के पास कूड़े के ढेर से फैली दुर्गन्ध के कारण लोगो का रहना मुश्किल हो गया है. इस समस्या की देखने वाला कोई नही है. स्थानीय ग्रामीण अंसारुल आलम ,रामचंद्र, चांदमुनी देवी, तूफानी खातून, बतासु कर्मकार, मुन्नी, इस्लाम अंसारी ने बताया कि मवेशी हाट में कचरे फैंकने की व्यवस्था नहीं है. अभी पूरे इलाके में बदबू फैल गयी है.जिससे रास्ते से गुजरना लोगों का मुश्किल हो गया है. बदबू के कारण नाक में रुमाल डालकर लोग सड़क से गुजरते है. छत्तरगाछ पंचायत में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह विफल है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत सूखा एवं गिला कचरा उठाने वाले कर्मी भी ठेला लेकर एक वर्ष से गायब है. जबकि कागजों पर नियमित रूप से कचरा का उठाव और कर्मियों के मानदेय का भुगतान हो रहा है. इस सम्बंध में छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम ने बताया कि उक्त स्थान पर पूर्व में मिट्टी डाला गया था लेकिन फिर से कचड़ा फेंककर कूड़े का ढेर लगा दिया है. जिसके साफ सफाई का काम हाट मालिक का है. हाट ठीकेदार के स्टाफ उसी स्थान पर रशीद काटते है. लेकिन साफ-सफाई की दिशा में ध्यान नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है