किशनगंज. जिले में शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाये जाने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. जिला में सुरक्षा को लेकर 280 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. किशनगंज शहर में 69 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है. 29 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है. 7 गश्ती दल अलग अलग सेक्टर में गश्त लगाएंगे. असामाजिक तत्त्व पर कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया गया है. एसपी सागर कुमार स्वयं व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे है.एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ वन गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन भी मोहर्रम के एक दिन पूर्व शनिवार को व्यव्स्था का जायजा ले रहे थे. ठाकुरगंज क्षेत्र में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह व्यवस्था की मोनेटरिंग कर रहे हैं. एसपी सागर कुमार ने कहा कि सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानो पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. उपद्रवी व अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई lकी जाएगी. जिला नियंत्रण कक्ष आपदा कार्यालय परिसर में बनाया गया है. वहीं प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष प्रखंड के मुख्य थानों व प्रखंड मुख्यालय में होंगे. ताजिया जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी. वही किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए दंगा निरोधी दस्ता भी मुस्तैद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है